News – 07/05/2024

1. !! राजस्थान पर्यवेक्षक महिला आंगनवाड़ी !! परीक्षा तिथि – 22 जून 2024

    2. प्रिये कियोस्क धारक आपको सूचित किया जाता है कि राजस्थान में मृत्यु होने के बाद मृतक सदस्य को जन – आधार से मैन्युअल रूप (ई-मित्र के माध्यम) से हटाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सिस्टम द्वारा पहचान पोर्टल से डेटा प्राप्त होने के बाद मृतक सदस्य को ऑटो डिलीट कर दिया जायेगा । अब आप सिर्फ राज्य से बाहर मृत्यु होने पर ही मृतक सदस्य को मैन्युअल डिलीट (ई-मित्र के माध्यम) से डिलीट करें ।

    3. सावधान! कोरोना वैक्सीन के नाम पर आया मैसेज, कॉल, फ्रॉड का नया तरीका

    • कोरोना वैक्सीन की जानकारी के नाम पर पुलिस अथवा अन्य एजेंसी के नाम से जालसाज लोगों को मैसेज, कॉल कर रहे हैं
    • हनुमानगढ़ में कई लोगों के मोबाइल पर आए ऐसे मैसेज, कॉल
    • ऐसे फेक मैसेज, कॉल की रिप्लाई करने पर मोबाइल हैंग होने अथवा बैंक खातों से पैसे कटने की भी है संभावना
    • ऐसे मैसेज, कॉल की कोई रिप्लाई ना करें, पुुलिस को सूचित करें

    4.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *